मधुबनी, दिसम्बर 11 -- मधुबनी/खजौली,निज प्रतिनिधि। नियोजित शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी अंशदान राशि रिटायरमेंट बेनिफिट पेंशन फंड स्कीम (यूटीआई) भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग एक्शन मोड में आ गया है। विभाग ने सभी डीईओ एवं डीपीओ (स्थापना) से अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र के माध्यम से निदेशक (प्राथमिक शिक्षा) साहिला ने स्पष्ट किया है कि बिहार विधानसभा में माननीय सदस्यों द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद विभाग ने यह पहल की है, ताकि सदन को समय पर सटीक प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जा सके। विभागीय स्वीकृत्यादेश तहत राज्य सरकार ने राशि यूटीआई पेंशन फंड में सरकारी अंशदान भुगतान के लिए स्वीकृत की थी। इसके साथ ही इस राशि की निकासी के लिए सीएफएमएस 2.0 में टैगिंग की सू...