औरंगाबाद, सितम्बर 15 -- गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन में रविवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) की ओर से शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने की, जबकि जिलाध्यक्ष जयंत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की शिक्षक-विरोधी नीतियों के कारण शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। नियोजित शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है और उनके अधिकारों को नजरअंदाज किया जा रहा है। वक्ताओं ने सर्वसम्मति से वरीयता के आधार पर प्रमोशन की मांग उठाई और आंदोलन की राह अपनाने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन धनंजय मिश्रा ने किया। इस मौके पर जिला प्रवक्ता सुजीत कुमार, राजीव कुमार यादव, भीम सिंह य...