छपरा, जुलाई 13 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में नियोजित शिक्षकों की हुई बैठक छपरा ,एक संवाददाता।सारण समेत बिहार के नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड व कालबद्ध प्रोन्नति देने की मांग को लेकर रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में सारण जिला नियोजित शिक्षकों की एक बैठक हुई। अध्यक्षता रबिन्द्र कुमार सिंह ने की व संचालन सुरेन्द्र राम ने किया।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लगभग दो दशक से सेवा दे रहे नियोजित शिक्षकों को अब तक प्रोन्नति से वंचित रखा गया है जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि एक ही शिक्षक को अलग-अलग नामों से पुनः बहाल कर ठगने का कार्य किया गया है ताकि उन्हें प्रोन्नति व वेतन लाभ से दूर रखा जा सके।रबिन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को पहले ही स्नातक ग्रेड व कालबद्ध प्रोन्नति मिल जानी चाहिए थीलेकिन वि...