मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रोन्नति, स्थानांतरण समेत अन्य मांगों को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल की बैठक रविवार को खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश राम ने की। इसमें अध्यक्ष महेश व मुनीलाल सागर ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग कई काम को लटका कर रखे हुए है। डॉ. सुबोध कुमार सुमन और मो. शमशाद ने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब स्थानांतरण कमेटी का गठन कर शिक्षकों का शैक्षिक स्थानांतरण करने का काम करे। मलकीत राम और डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षक की प्रोन्नति कोर्ट के आदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी जल्द से जल्द करें, नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। संतोष कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...