हाजीपुर, जनवरी 24 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिले के तीनों शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल की जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के साथ वार्ता संपन्न हुई। इस संयुक्त वार्ता में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ से जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान, जिला वरीय सचिव नवनीत कुमार, हाजीपुर प्रखंड अध्यक्ष राजू रंजन चौधरी, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ से जिला अध्यक्ष उत्पलकांत तथा बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ से जिला अध्यक्ष मनोज कुमार राय शामिल थे। वार्ता के दौरान 23 वर्षों से सेवा दे रहे नियोजित शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग कालबद्ध प्रोन्नति का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। शिक्षक संगठनों ने यह स्पष्ट किया कि यह मांग किसी प्रकार का विशेषाधिकार नहीं, बल्कि सेवा शर्तों में निहित वैधानिक अधिकार है। जिस पर लंबे समय से ...