लखीसराय, सितम्बर 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को जिला नियोजनालय कार्यालय में शंभु नाथ सुधाकर व उप निदेशक नियोजन भागलपुर प्रमंडल और शिखा रॉय जिला नियोजन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से टूल किट एवं स्टडी किट का वितरण किया। सभी उपस्थित अभ्यर्थियों का करियर मार्गदर्शन भी किया। नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए कुल 12 चयनित अभ्यर्थियों को टूल किट दिया गया। नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले कुल 42 चयनित अभ्यर्थियों को स्टडी किट दिया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा रॉय ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...