औरंगाबाद, जनवरी 28 -- दाउदनगर संवाद सूत्र। श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय, औरंगाबाद द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। दाउदनगर के पटना रोड स्थित भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में इसका आयोजन किया गया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रोजगार और व्यवसायिक मार्गदर्शन प्रदान करना था। मेले में छात्रों को रोजगार के अवसरों और व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा की गई। आयोजन ने युवाओं को उनकी क्षमता का उपयोग कर बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कुशल युवा केंद्र और वागीशा एजुकेशनल ट्रस्ट बीएड कॉलेज के छात्रों को रोजगार से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। प्रमाण पत्र वितरण का कार्य श्रम विभाग मग...