गोपालगंज, मई 31 -- -20 से अधिक निजी कंपनियां लेंगी भाग, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर - आदर्श राज्यकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुचायकोट परिसर में होगा आयोजन -शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र साथ लाएं गोपालगंज। नगर संवाददाता श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, गोपालगंज के तत्वावधान में आगामी 4 जून को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला आदर्श राज्यकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुचायकोट (बालक) गोपालगंज परिसर में आयोजित होगा। इस मेले में अब तक 20 से अधिक निजी कंपनियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर दी है, जो विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेंगी। आयोजन का उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्...