हाजीपुर, जनवरी 16 -- महुआ अनुमंडल के पातेपुर प्रखंड कार्यालय परिसर से मेला की हुई शुरुआत,आज महुआ प्रखंड कार्यालय पर महुआ और चेहराकला प्रखंड के युवाओं के लिए लगेगा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला महुआ,एक संवाददाता। अनुमंडल के पातेपुर प्रखंड कार्यालय पर शुक्रवार को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मौके पर 187 अभ्यर्थियों का स्थल चयन कर नियुक्ति पत्र दी गई। मेला में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ हुई। जिससे आपाधापी की स्थिति भी बनी रही। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश के आलोक में यह नियोजन सह मार्गदर्शन मिला की शुरुआत पातेपुर से की गई। जिसका समापन आगामी 3 फरवरी को हाजीपुर अक्षयवट राय स्टेडियम में किया जाएगा। इस मेला के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। मेले में निजी क्षेत्र की कुल आठ कंपनियों ने भाग लिया। जिनमें ...