अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किए जा रहे सर्वेक्षण कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए डीएम संजीव रंजन द्वारा पर्यवेक्षक एवं सुपरवाइजर नामित किए गए हैं। डीएम के अनुसार जिले में कार्यरत सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी सर्वेक्षण कार्यों को समयबद्ध, गोपनीय एवं गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से संपादित करेंगे। अपर सांख्यिकी अधिकारी मानक चन्द्र को पीएलएफएस सर्वे का दायित्व सौंपा गया है। वहीं विजय सिंह को एएसयूएसई सर्वे के लिए नामित किया गया है। इसके साथ ही सुपरवाइजर के रूप में आलोक भारती, संदीप सिंह, अंकुर सिंह, रंजीत सिंह को विभिन्न सर्वेक्षण कार्यो में लगाया गया है। रजत मिश्रा, रवेन्द्र सिंह, योगेश सिंह, कुसुम, मुस्कान, राजेन्द्र मौर्य एवं सचिन सक्सेना को सर्वेयर के रूप में नियुक्त किया ...