बोकारो, जून 2 -- बोकारो। बोकारो नियोजन कार्यालय की ओर से युवाओं को नौकरी का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरु कर दी है। इसके लिए विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर युवाओं के बीच जागरुकता का भी आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला व भर्ति कैंप में अधिक से अधिक युवा शामिल हों इसके लिए जिले में स्थापित कंपिनयों से भी संपर्क किया जा रहा है। ताकि वे रोजगार मेला में पहुंचकर युवाओं को रोजगार दे सके। सहायक निदेशक नियोजनालय बोकारो के बम बैजू ने बताया कि इस वर्ष चार रोजगार मेला व भर्ति कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई प्रथम सप्ताह में बड़ी रोजगार मेला आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित कंपनियों के साथ बियाडा व अन्य ...