पटना, जुलाई 15 -- श्रम संसाधन विभाग की ओर से 10 से 15 जुलाई तक आयोजित रोजगार मेले में चार हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली। सर्वाधिक 24 लाख सालाना के पैकेज पर नालंदा के रोहित कुमार गुप्ता का चयन जापान की एक कंपनी में हुआ। दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित मेले में 60 हजार युवाओं ने आवेदन दिये, जिनमें 10 हजार से अधिक युवाओं का साक्षात्कार हुआ। विभाग के मंत्री संतोष सिंह और सचिव दीपक आनंद ने सभी चयनित युवाओं को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नियोजन मेले में खगड़िया के राजकुमार को 12 लाख, पटना के रिहान मुस्कान कुमारी और लखीसराय के सुमन कुमार का 11-11 लाख के पैकेज पर दुबई की कंपनी के लिए चयन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बिहार कौशल विकास मिशन ने दो करारनामा ...