बोकारो, अप्रैल 21 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत खुदगड़ा गांव के रैयतों ने ओएनजीसी जीसीएस प्लांट में स्थानीय युवाओं को नियोजन नहीं दिए जाने के खिलाफ 5 मई से अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी दी है। इस संबंध में बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा ने 21 अप्रैल को अनुमंडल कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता बुलाई है ताकि मामले का समाधान हो सके। इससे पहले रैयतों के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मुलाकात की थी और अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। मंत्री ने एसडीएम को निर्देश दिया कि वे ओएनजीसी प्रबंधन के साथ बैठक कर रैयतों की समस्या का समाधान निकाले। रैयतों का कहना है कि उन्होंने अपनी उपजाऊ जमीन ओएनजीसी को लीज पर दी थी, तब कंपनी ने स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार में प्राथमिकता देने का वादा किया था लेकिन सात वर्षों बाद भी उन्हें नियोजन...