बोकारो, सितम्बर 19 -- नियोजन को लेकर बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की सप्ताहिक बैठक टू-टैंक गार्डन में हुई। जिसकी अध्यक्षता सनी देओल व संचालन सम्भु कुमार ने की। संध के अध्यक्ष ने आश्रितों को कहा विश्वकर्मा पूजा भारत सरकार के सभी औद्योगिक इकाई में उल्लास के साथ सभी कामगार व प्रबंधन पूजा मना रहे हैं। वही दूसरी ओर सेल बोकारो स्टील प्लांट के सेवाकाल रहते मृत कर्मचारियों के परिवारो में आज भी अंधेरा छाया हुआ है। जिसका श्रेय भी सेल बोकारो प्रबंधन को जाता है। सभी आश्रित सेल बोकारो प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियन के समझौता में दो विकल्प दिया गया। अनुकम्पा के आधार पर नियोजन या डीए बेसिक पर परिजनों ने नियोजन के प्रति लिखीत आवेदन पत्र प्रबंधन को दिया। इसके बाद अप्रेंटिसशिप(1961) एक्ट नियम प्रावधान के आधार पर सभी आश्रित परिवारों का मेडिकल आवास दिया गया। क...