बोकारो, फरवरी 13 -- बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की बैठक टू टैंक गार्डन में हुई। इस साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता सनी देओल व संचालन शकील अहमद ने की। बैठक में सर्वसम्मति से आश्रितों ने संकल्प लिया कि बोकारो इस्पात प्रबंधन के वरीय अधिकारियों ने जो आश्वासन 20 जनवरी को दिया गया थ। जिसमें वार्ता में कहा गया था कि जल्द से जल्द नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परंतु बीएसएल प्रबंधन के समय अनुसार फिर टाल मटोल की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। जिससे आश्रित परिवारों में फिर से एक बार संशय की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है। सभी आश्रित बोकारो स्टील प्लांट में अधिकतम 3 वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। बोकारो स्टील प्लांट में कार्य करने का अनुभव प्राप्त है इसलिए नियोजन के प्रति प्रबंधन सकारात्मक पहल करें। बोकारो स्टील प्लांट में कुशल कामगार की आवश्...