छपरा, जून 9 -- समाज में सम्मान के साथ जीवन जीने की लालसा पूरी लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिलाने पर छपरा, नगर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत प्रखंड समन्वयक के पद पर नियुक्ति की आस लगाए अभ्यर्थियों को विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल ने सोमवार को ज्वाइनिंग लेटर देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र मिलने का बेसब्री से इंतजार था। सरकारी क्षेत्र में वे नौकरी कर घर परिवार की गाड़ी को अब आसानी से खींचने में कामयाब रहेंगे। समाज में सम्मान के साथ जीवन बिताने का भी मौका मिलेगा। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थियों ने एक स्वर से कहा कि जिलाधिकारी, डीडीसी व डीपीपी की सकारात्मक पहल से उनका...