किशनगंज, अप्रैल 29 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष से बीडीओ अहमर अब्दाल की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। पूर्व तैयारी परिवार नियोजन पखवाड़ा संबंधित कार्यक्रम को सफल कर संचालन करने पर चर्चा की गयी। जननी बाल सुरक्षा योजना टीकाकरण, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, संस्थागत प्रसव, एक्स रे इंस्टालेशन, वाहन पार्किंग, अस्पताल के रखरखाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों को समुचित स्वास्थ्य लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित करने हेतु रोगी कल्याण समिति द्वारा कई निर्णय लिया गया। वही अस्पताल में निरंतर अंतराल में साफ - सफाई व रोगियों के खान-पान पर विशेष ध्यान दे...