रांची, अगस्त 1 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड आंदोलनकारी व मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बिहार के छात्रों की मांग जायज है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि उनकी सरकार बनेगी तो वे स्थानीय और नियोजन नीति को 1932 के आधार पर खतियान आधारित स्थानीयता व नियोजन नीति बनाएंगे, लेकिन अब तक नियोजन नीति और स्थानीय नीति नहीं बनाकर वादा खिलाफी कर रही है। प्रसाद ने यह भी कहा कि 1932 का खतियान व्यावहारिक नहीं है, क्योंकि अंतिम सर्वे 1964 में हुआ है, इसलिए सरकार 1964 के आधार पर खतियान आधारित नीयोजन नीति यथाशीघ्र बनाए। प्रसाद ने बताया कि जब 1932 के आधार पर स्थानीय नीति बनाने की मांग को लेकर मूलवासी सदान और आदिवासी आंदोलित थे, तब वैसे जिलों से उन्हें फोन आते थे यह कहकर कि 1932 में उनके जिलों में सर्वे नह...