मधुबनी, जून 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के डोरवाड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कुआढ उत्तर में शिक्षा सेवक टोला सेवक के नियोजन प्रक्रिया में अनियमितता को ले बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने जांच का आदेश दिया है। औपबंधिक मेघा सूचि में प्रथम स्थान पर रहे अभ्यर्थी सुशील पासवान के आवेदन पर बीईओ से जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है। इस संबंध में अभ्यर्थी सुशील पासवान ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, डीएम, डीईओ सहित को ज्ञापन भेज कर कहा है कि मामले की जांच करायी जाय कि किस परिस्थिति में उन्हें अंतिम चयन सूची से बाहर कर दूसरे अभ्यर्थी का नियोजन कर लिया गया। उन्होंने चयन समिति के सदस्यों पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों की निगरानी में चयन प्रक्रिया सम्पन्न कराने का अनुरोध किया है। विद्यालय के एचएम रामाशीष दास ने...