बोकारो, दिसम्बर 7 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। बोकारो विस्थापित रैयत संघ के तत्वाधान में प्रधान कार्यालय बोदरोटांड़ में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष श्यामनारायशा सिंह ने कहा कि बार- बार वीएसएल प्रबंधन द्वारा वैठक बुलाया जाता है। लेकिन संघ की मूल-भूत मांगों में नियोजन, मुआवजा ,③जमीन वापसी,अतिक्रमण यथाशीघ्र हटाने आदि पर अभी तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया। उन्होंने कहा अगर यही रवैया रहा तो संघ उग्र आन्दोलन करते हुए तेनु नहर ,कनारी मौजा, टीटी रेलवे लाईन (एसजीपी) प्लांट जिस जमीन पर अवस्थित है उसका मुआवजा भुगतान आज तक नहीं हुआ है। इन सभी को अनिश्चित काल के लिए वाधित करेंगें। इससे जो भी क्षति होगी उसका जिम्मेवार बीएसएल प्रबंधन होगा। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष व संचालन संघ के महासचिव सरजु कुमार म...