बोकारो, अक्टूबर 10 -- विस्थापित संघर्ष मोर्चा और झारखंड नवनिर्माण सेना की संयुक्त बैठक बालीडीह इंद्रालय प्रांगण में असरुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अध्यक्ष गुलाब चंद्र ने बैक लॉग में एक मुस्त 20 हजार विस्थापित अशिक्षित,शिक्षित,प्रशिक्षु महिला पुरुष को योग्यता के अनुसार डीपीएलआर के माध्यम से शीघ्र विभागीय नौकरी देने की मांग की। नौकरी में विस्थापितों को उम्र सीमा 45 वर्ष की छूट देने की मांग की। सीजीएम एचआर बीएसएल को प्रतिनिधिमंडल के साथ दिए गए आवेदन पर शीघ्र नियोजन विभागीय एडहॉक,केज्युएल में प्रशासनिक भवन व बीजीएच में बहाली करने की। चूंकि दोनों विभागों में एटेंडेंट, पिऊन, नर्स,आया,सफाई मजदूरों, टेक्नीशियनों की भारी कमी है। जिससे अधिकारी,कर्मचारी, मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन मुद्दों पर चर्चा कर फैसला लि...