बोकारो, अगस्त 14 -- बोकारो। बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की साप्ताहिक बैठक बुधवार को टुटैंक गार्डन में हुई। जिसकी अध्यक्षता सनी देवल व संचालन सकील अहमद ने किया। वक्ताओं ने कहा सीजीएम एचआर के साथ कार्यालय में हुई बैठक में चार सूत्री मांग पर विस्तृत चर्चा कि गई। जिसपर सीजीएम ने आश्वस्त करते हुए कहा प्रबंधन इस पर सकारात्मक पहल कर रहीं हैं। वाकताओ ने कहा प्रबंधन अगर बोकारो स्टील प्लांट से प्राप्त प्रशिक्षुओं के बारे में अगर साकारात्मक पहल कर रहीं हैं तो वह भ्रम की स्थिति क्यों उत्पन्न हो रही हैं। जिससे सभी प्रशिक्षुओं में प्रबंधन के खिलाफ रोष व्याप्त होता जा रहा है। वकताओ ने कहा प्रशिक्षण दिलानें के बावजूद कार्य करने का अवसर नहीं देना अन्याय है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जबकि बीएसएल प्लांट में अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की काफी आवश्यकता है।...