बोकारो, मई 1 -- झारखंड बेरोजगार विकास मंच की एक बैठक माराफारी सामुदायिक भवन पुनर्वास बालीडीह में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फूलचंद महतो व संचालन सूरज सिंह ने की। बीएसएल प्रबंधन विस्थापितों को हर बार बरगलाने का काम कर रही है। वक्ताओं ने कहा बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ विस्थापित आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो चुके हैं। विस्थापित युवा दूसरे राज्यों में जाकर रोजी रोजगार के तलाश में भटक रहे हैं। बैठक में अपना हक अधिकार मांगने के लिए डीसी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया। नौकरी व पुनर्वास को लेकर अपना हक अधिकार मांगने के लिए बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ सभी गांव में जगाने का काम जन जागरण के माध्यम से किया जाएगा। बैठक में शंकर गोस्वामी,विश्व लहरी, कमलेश महतो,धीरज गोस्वामी, कृष्णा महतो, नीतलाल ,अजय , तपेश्वर सिंह, तारके...