बोकारो, मई 29 -- नियोजन को लेकर बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की साप्ताहिक बैठक बुधवार को टू टैंक गार्डन में हुई। बैठक की अध्यक्षता सकील अहमद व संचालन बाबु जी मांझी ने की। संघ के शकील अहमद ने आश्रितों को कहा 17 मई को संघ के दो प्रतिनिधि मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) व कार्मिक के वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। जिसमें आश्रितों के चार सुत्री मांग पर नियम संगत प्रावधान से चर्चा की गई। जिसमें वरीय अधिकारियों से नियम संगत प्रावधान के साथ प्रस्ताव रखा गया। जिसमें मुख्य महाप्रबंघक ने आश्वस्त करते हुए 15 दिनों के अन्दर स्थाई नियोजन के लिए आश्रितों के चार सुत्री मांग पर अगली बैठक 2 जून को तय की गई। इस संबंध में बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने मुख्य महाप्रबंधक से स्थाई नियोजन के लिए तत्काल कार्रवाई करते हुऐ अपने मृत कर्मचारी के परिवार को न्याय देने...