बोकारो, नवम्बर 26 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की साप्ताहिक बैठक बुधवार को टू-टैक गार्डन में हुई। बैठक की अध्यक्षता शकील अहमद व संचालन शम्भू कुमार ने किया। आश्रितों को संबोधित करते हुए कहा कि 11 नवम्बर को कार्मिक व प्रशासन के मुख्य महाप्रबंधक के साथ वार्ता में आश्रितों का पैनल दिसम्बर माह में शुरू करने का आश्वासन दिया गया। संघ इसका सम्मान करते हुए कहा कि 17 नवम्बर के बाद एक बैठक की जायेगी। परन्तु अब तक बीएसएल प्रबंधन की ओर से समय निर्धारित नहीं कि गई है। आने वाले समय में दिये गए नियोजन से सम्बंधित आश्वासन पर खड़ी नहीं उतरती है तो दिसम्बर माह के अंतिम दिन में सेल बोकारो स्टील प्रबंधन के विरोध स्वरूप स्थगित आन्दोलन को शुरू किया जायेगा। इसकी सारी जवाबदेही सेल बोकारो स्टील प्रबंधन की होगी। बैठक में संतोष कुमार, धनंजय ह...