बेगुसराय, दिसम्बर 2 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग की ओर से गवर्नमेंट आईटीआई परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन जिला नियोजन अधिकारी राणा अमितेष की अध्यक्षता में किया गया I कैंप में निजी कंपनी सुब्रोज एवं TVS ट्रेनिंग तथा सर्विसेज के प्रतिनिधि कार्तिक एवं विपुल ने कंपनी में कार्य सम्बंधित वेतन एवं भत्ते, कार्य स्थल एवं अन्य विषयों की जानकारी विस्तृत रूप में दी I कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा दिए गए 200 रिक्तियों के विरुद्ध कुल 64 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इसमें 16 अभ्यर्थियों का साक्षात्कारोपरांत स्थल पर चयनित किया गया। जिला नियोजन अधिकारी राणा अमितेष ने बेरोजगार युवकों को कॅरियर एवं रोजगार सम्बन्धी मार्गदर्शन दिया। बताया कि नियोजन कार्यालय जिले के रोजगार इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में प्र...