धनबाद, जून 6 -- कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के सलानपुर कोलियरी में संचालित आरके कोल माइंस कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी समर्थकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। आंदोलनकारी कर्मियों ने एचपीसी के तहत वेतन भुगतान करने, पानी, बिजली सहित ड्यूटी के दौरान अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ तथा विधायक शत्रुघ्न महतो के पक्ष में नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व भाजपा नेता अर्जुन महतो कर रहे थे। अर्जुन महतो ने कहा कि परियोजना में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर नियोजन देना होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक स्थानीय युवाओं को नौकरी नहीं दी जाती है, तब तक पानी निकालने का कार्य चलने नहीं दिया जाएगा। सूचना मिलने पर कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझ...