बोकारो, मार्च 19 -- बोकारो। बीएसएल में नियोजन की मांग को लेकर बोकारो मृर्त कर्मचारी आश्रित संघ के सदस्यों ने बुधवार को टू टैंक गार्डेन में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता सन्नी देओल ने की। उन्होंने कहा बोकारो मृर्त कर्मचारी आश्रित संघ की ओर से 12 मार्च को प्रदर्शन किया जाना था। लेकिन इसको लेकर बीएसएल प्रबंधन की ओर से वार्ता करने को आमंत्रित किया। जिसपर संघ की ओर से प्रबंधन की बातों का स्वागत करते हुए संघ के दो प्रतिनिधि मंडल और प्रबंधन के बीच आश्रित के नियोजन से संबंधित वार्ता हुई। जिसमें बोकारो स्टील प्लांट में नियोजित करने के लिए सहमति बनी पर कुछ बातों पर असमंजस थी। जिस पर अधिकारियों ने अगली बैठक होली के बाद का समय दिया था। बैठक में शकील अहमद, रमेश केआर सिंह, सलाम, धनीलाल, किरण कुमारी, फुलमनी कुमारी, मनका सिन्हा, बासमती, बिपति कुमारी, बबीता,...