बोकारो, दिसम्बर 2 -- नियोजन की मांग को ले एथनॉल फैक्ट्री का अनिश्चितकालीन गेट जाम चित्र परिचय-05- गेट पर आंदोलन करते हुए युवा बोकारो, प्रतिनिधि। बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा में संचालित ईस्टर्न इंडिया सीमेंट एथनॉल फैक्ट्री में नियोजन की मांग को लेकर स्थानीय विस्थापित रैयत युवाओं ने मंगलवार को मोर्चा खोल दिया। एथनॉल फैक्ट्री के गेट को अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया। इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजपा सह टाइगर फोर्स नेता अविनाश सिंह ने कहा कि कंपनी प्रबंधन स्थानीय विस्थापित रैयतों के साथ बार-बार छलावा कर रही है। करीब 20 से अधिक मूल रैयत विस्थापित कंपनी में विगत कुछ वर्षों से नियोजन की मांग कर रहे है। कंपनी ने पहले जमीन संबंधी कागजात की मांग की। जिसके बाद कंपनी ने मात्र 14 को ही मूल रैयत माना। इसके बाद भी कंपनी नियोजन देने से पीछे हट रही ...