मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय गन्नीपुर द्वारा 25 फरवरी से 26 मार्च तक प्रखंडों में जॉब कैंप लगाया जाएगा। नियोजनालय के सहायक निदेशक जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि इसमें सिक्यूरिटी गार्ड, लेडीज गार्ड, वार्डेन, हेल्पर, रिसेप्सनिस्ट, सुपरवाइजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर व पिऊन के पद पर नियुक्ति की जाएगी। सभी जॉब कैंप प्रखंड मुख्यालय में सुबह 11 बजे से लगाया जाएगा। जॉब कैंप में एन-4 एस. सिक्यूरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड पटना द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें आठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। आयु सीमा 20 से 45 वर्ष रखी गयी है। नियुक्ति के बाद सभी को बिहार के अलग-अलग जगहों पर नियुक्त किया जाएगा। जॉब कैंप कांटी में 25 फरवरी, मड़वन ...