जमशेदपुर, मई 26 -- जमशेदपुर में आज एक और भर्ती कैम्प लगने वाला है। इसमें कुल 450 पदों पर बहाली की जानी है। एमआरएफ लिमिटेड हैदराबाद 250 और ग्रुपो अंटोलिन 200 नियुक्तियां करेगी। यह भर्ती कैम्प गोलमुरी स्थित नियोजनालय में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है जो 2.30 बजे तक चलेगा। एमआरएफ लि. हैदराबाद एनएपीएस अप्रेंटिसशिप ट्रेनीज-मशीन ऑपरेटर और लीड ट्रेनीज पद पर नियुक्ति करेगा। इसके लिए 10वीं व 12वीं पास या फिर किसी भी ट्रेड में आईटीआई का डिग्रीधारक होना चाहिए। या फिर डिप्लोमा और स्नातक, बीई, बीटेक डिग्री वाले भी हिस्सा ले सकते हैं। इन सभी लीड ट्रेनीज का जॉब लोकेशन गुजरात होगा। उम्र 18 से 25 साल, लंबाई पांच फीट तीन इंच या अधिक और वजन कम से कम 47 किलो होनी चाहिए। वेतनमान की बात करें तो छात्रवृत्ति के रूप में वेतन व अलावेंस के रूप में 17,500, 19,50...