धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बरटांड़ स्थित नियोजनालय में सोमवार को एकदिवसीय भर्ती कैंप लगाया जाएगा। इसमें 650 युवक और 400 युवतियों समेत कुल 1050 बेरोजगारों को नौकरी का मौका मिलेगा। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस कैंप में निजी क्षेत्र की तीन कंपनियां युवाओं को नियोजन का अवसर प्रदान करेंगी। भर्ती कैंप में भाग लेने के लिए आवेदक का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। प्रतिभागियों को अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय निबंधन कार्ड, बायोडाटा (दो प्रति) और स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। ये कंपनियां आएंगी - धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड आईआईटी पास 18 से 27 साल के बीच के 200 युवक और 100 युवतियों को प्रोडक्शन, क्वालिटी और असें...