धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद बरटांड़ स्थित नियोजनालय में सोमवार को एकदिवसीय भर्ती कैंप लगाया जाएगा। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस कैंप में निजी क्षेत्र की तीन कंपनियां 1050 बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगी। इसमें 650 युवक और 400 युवतियां शामिल होंगी। उम्मीदवारों को झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना जरूरी है। धूत ट्रांसमिशन, प्रेझा फाउंडेशन और एंडोरेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड विभिन्न पदों पर नियुक्ति करेंगी। चयनित उम्मीदवारों को महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, एनसीआर और दुबई में काम का अवसर मिलेगा। प्रतिभागियों को सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो, बायोडाटा और स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...