बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- नियोक्ता कर रहे कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ अधर में लटका है हजारों कर्मचारियों का भविष्य ईपीएफओ और ईएसआईसी के दायरे में अधिसंख्य कर्मचारी नहीं सबकुछ जानने के बाद भी चुप्पी साध रखे हैं सरकारी अधिकारी हिलसा, निज संवाददाता। देश के किसी भी कोने में काम करने वाले दैनिक व नियोजित कर्मचारियों के हितों के लिए सरकार कई लाभाकारी योजनाएं चला रही है। ऐसी ही योजनाओं में शामिल है कमर्चारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) व कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी)। कारखानों तथा सड़क परिवहन, होटलों, रेस्तरां, सिनेमा, दुकान, शैक्षिक और चिकित्सा जैसी अन्य संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी उक्त दोनों योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। हिलसा शहर के अलावा जिले के कई इलाकों में सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय हैं। इनमें निजी तौर हजारों कर्मचारी कार्यरत हैं। ...