फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) और ऑल इंडिया फोरम फॉर एमएसएमई के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सेक्टर-21 स्थित एक होटल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नियोक्ताओं को ईएसआईसी की स्प्री एवं एमनेस्टी योजना के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईएसआईसी हरियाणा के क्षेत्रीय निदेशक सुगन लाल मीना ने की। इसमें एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े 100 से अधिक नियोक्ताओं ने भाग लिया। समारोह में उद्योग एवं श्रम विभाग से जुड़े कई अतिथि उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से डीएलसी भगत प्रताप सिंह, एआईएफओएम के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर, महासचिव अनिल चौधरी, आईएमटी फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरभान शर्मा, एआईएफओएम के निदेशक आरएस वर्मा और हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष वीके गुप्ता शामिल...