पटना, अक्टूबर 6 -- नियोक्ताओं को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएमवीबीआरवाई) की जानकारी दी गई। इस योजना से राज्य के बेरोजगारों के साथ-साथ रोजगार देने वाली कंपनियों को भी काफी फायदा है। योजना का लाभ उठाकर बेरोजगारों को रोजगार मिले और नियोजक कंपनियों को फायदा पहुंचे इसके लिए सभी पक्षों को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। यह बातें सोमवार को फ्रेजर रोड स्थित निशांत रिजेंसी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से मेला दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में संगठन के प्रर्वत्तन अधिकारी दिनेश मिश्रा ने कही। उन्होंने बताया कि यह योजना केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई है, जिसमें 01 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक नई नियुक्तियों पर विशेष प्रोत्साहन दिए जाएंगे। मौके पर संगठन के प्रर्वत्तन अधिकारी राजेश रंजन ने ...