लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के उच्चीकरण के बाद इन स्कूलों में शिक्षण सहित अन्य व्यवस्थाएं संभालने के लिए संविदा पर चयन किया गया। शिक्षक सहित अन्य पदों पर चयनित होने के बाद जुलाई में नियुक्ति पत्र दिए गए। लेकिन इनमें से 15 चयनितों ने स्कूलों में जाकर अब तक ज्वाइन नहीं किया है। इससे स्कूलों के शिक्षण सहित अन्य व्यवस्थाओं पर असर पड़ रहा है। बीएसए ने अब इनको 15 नवम्बर तक अन्तिम मौका दिया है। ज्वाइन न करने पर चयन निरस्त कर दिया जाएगा। कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक, लैब असिस्टेंट, सहायक रसोइया के पदों पर आवेदन मांगे गए थे। संविदा पर तैनाती के लिए आवेदन के बाद चयन प्रक्रिया पूरी हुई और जुलाई महीने में नियुक्ति पत्र दे दिए गए। नियुक्ति पत्र पाने के बाद भी चयनित हुए 15 लोगों ने स्कूल जाकर ज...