संतकबीरनगर, अप्रैल 8 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। पौली ब्लाक क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हाल ही में हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं की हुई नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता बरते जाने की लगातार शिकायतें आ रही हैं। इसे संज्ञान लेकर डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराने का आदेश दिया है। नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां एवं सहायिका अपने तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने में जुटी हुई हैं। वहीं नियुक्ति प्राप्त करने से वंचित होने वाली आवेदिकाओं द्वारा शिकायत की जा रही है। नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता बरते जाने के साथ ही फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों व जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। पौली ब्लाक क्षेत्र के गौवापार गांव निवासी नीतू सिंह पत्नी ध...