पलामू, जून 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष उदय राम ने कहा है कि पलामू में चल रहे चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के नियुक्ति प्रकिया को स्थगित कर दिया गया है। इससे बेरोजगारों में काफी आक्रोश है। पलामू के बेरोजगार लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाने एवं स्थानीयता की मांग को लेकर आंदोलनरत थे। लेकिन झारखंड सरकार ने नियुक्ति प्रकिया ही स्थगित कर दिया है। यह पलामू के बेरोजगारों के साथ घोर अन्याय है। पलामू में 1995 एवं 1998 में कर्मचारियों के नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। लेकिन कतिपय कारण से विज्ञापन को रद्द कर दिया गया। काफी संघर्ष के बाद 2010 में कर्मचारियों के नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया। 2018 में नियुक्ति में काफी अनियमितता के चलते सुप्रीम कोट में विज्ञापन को ही रद्द कर दिया था।...