पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की रविवार को मेदिनीनगर के कचहरी परिसर में हुई बैठक में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग को लेकर विमर्श किया गया। अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने की। बैठक कहा गया कि झारखंड सरकार ने बहुउद्देशीय कर्मी नियुक्ति सेवा शर्त नियमावली बनाने के बाद वर्गीय पदों पर नियुक्ति होगी। झारखंड सरकार ने स्पष्ट किया है कि पलामू में चतुर्थ वर्गीय पदों पर होने वाली नियुक्ति इस नियमावली से प्रभावित नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में पलामू में उपायुक्त चतुर्थ वर्गीय पदों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरा करेंगे। बैठक में कृष्णा राम, जयपाल मोची, संजय मिस्त्री, संतोष विश्वकर्मा, सतीश दुबे, गोपाल चौधरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...