मेरठ, जून 16 -- यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले 60,244 युवाओं को लखनऊ में रविवार को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान मेरठ पुलिस लाइन और सभी थानों में कार्यक्रम को लाइव दिखाने की व्यवस्था की गई थी। जिन आरक्षी का चयन किया गया और नियुक्ति पत्र मिला उनके परिजनों को भी थाने बुलाया गया ताकि लाइव देख सकें। यूपी पुलिस में आरक्षी भर्ती के 60,244 पदों का सृजन किया गया था, जिस पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई थी। पेपर लीक को देखते हुए चाक चौबंद व्यवस्था बनाई गई। जिम्मेदारी डीजी राजीव कृष्ण और उनकी टीम को दी गई थी। एसटीएफ को भी अलर्ट रखा था और नकल माफिया पर सख्ती बढ़ा दी थी। सकुशल परीक्षा कराई गई और अब प्रक्रिया पूरी कराई गई। चयनित सभी आरक्षी नागरिक पुलिस को लखनऊ में डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में रविवार को निय...