रांची, नवम्बर 25 -- रांची, संवाददाता। रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, वीआईपी मूवमेंट, बैरिकेडिंग, मेडिकल सुविधा, पार्किंग, प्रवेश-निकास मार्ग और साउंड सिस्टम सहित सभी प्रमुख बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी हों, ताकि अभ्यर्थियों और अतिथियों को किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी राकेश रंजन, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, एसडीओ सदर उत्कर्...