बिजनौर, जून 14 -- बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से नियुक्ति पत्र लेने के लिए जिले से 1437 चयनित प्रशिक्षु आरक्षी 34 बसों से लखनऊ के लिए रवाना हुए। पुलिस सुरक्षा में प्रशिक्षु आरक्षी की बसों को पुलिस लाइन के मैदान से एसपी अभिषेक झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 15 जून (आज) को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी पुलिस में आरक्षी पद पर चयनित प्रशिक्षु आरक्षी को नियुक्ति पत्र देंगे। बिजनौर से 1497 प्रशिक्षु आरक्षी चयनित हुए। शनिवार को एसपी अभिषेक झा ने पुलिस लाइन से 1437 प्रशिक्षु आरक्षी की 34 बसों को लखनऊ में सीएम के कार्यक्रम में लिए रवाना किया। जबकि 60 प्रशिक्षु आरक्षी किसी वजह से लखनऊ रवाना नहीं हो पाए। एक बस में 45 बच्चों, एक दरोगा, दो सिपाही को बैठाया गया है। प्रशिक्षु आरक्षी को रवानगी से पूर्...