बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- नियुक्ति पत्र मिलते ही नव नियुक्त प्रधान शिक्षकों में खुशी की लहर बिहारशरीफ, रहुई, अस्थावां, समेत अन्य प्रखंडों में प्रधान शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र बिहारशरीफ में 130, अस्थावां में 68 तो रहुई में 67 प्रधान शिक्षकों को मिला योगदान पत्र जिले के 1205 प्राथमिक विद्यालयों को मिले प्रधान शिक्षक फोटो : टीचर्स ज्वायनिंग : बिहारशरीफ बीआरसी में रविवार को प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देतीं एमडीएम डीपीओ अंशु कुमारी व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित व काउंसलिंग में सफल प्रधान शिक्षकों को विद्यालय आवंटित होने के बाद रविवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। पत्र मिलने पर नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों में काफी खुशी देखी गयी। स्थापना डीपीओ आनंद शंकर ने बताया कि प्रधान शिक्षकों को आवंटित विद्यालयों...