कन्नौज, अगस्त 28 -- कन्नौज, संवाददाता। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 13 मुख्य सेविकाओं को बुधवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी व तिर्वा विधायक ने मुख्य सेविकाओं से अपने दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का पर्यवेक्षण, पोषण व स्वास्थ्य कार्यक्रमों का क्रियान्वयन तथा लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ना मुख्य सेविकाओं की प्रमुख जिम्मेदारी होगी। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर विधायक कैलाश राजपूत ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकाम...