हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस। शहर के तालाब चौराह स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को नवचयनित कनिष्ठ लिपिकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1122 कनिष्ठ सहायक ओर 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएमओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम का सीधा प्रस्तारण दिखाया गया। सीएमओ कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक अंजुला माहौर और सांसद प्रतिनिधि राजेश चौधरी गुड्डू द्वारा नवचयनित छह अभ्यर्थियों में से पांच कनिष्ठ लिपिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। नियुक्ति पत्र प्राप्त कर कनिष...