नई दिल्ली, जून 27 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस (इंटेक) ने दिल्ली विश्वविद्यालय और इसके अधीनस्थ कॉलेजों में अक्तूबर 2013 के बाद नियुक्त शिक्षकों को समूह बीमा योजना (जीआईएस) से वंचित किए जाने पर नाराजगी जताई है। इंटेक ने कहा कि नियुक्ति की तिथि के आधार पर बीमा योजना से जुड़े लाभों में भेदभाव खत्म किया जाए और सभी शिक्षकों को समान सुरक्षा दी जाए। इंटेक के चेयरमैन प्रो. पंकज गर्ग ने बताया कि जीवन बीमा निगम की जीआईएस योजना (पॉलिसी संख्या 46796) पहले विश्वविद्यालय के शिक्षकों को कवर करती थी, लेकिन अक्तूबर 2013 के बाद नियुक्त शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इस योजना में 80 रुपये के मासिक अंशदान पर आठ लाख तक का बीमा और सेवा के अंत में बचत राशि दी जाती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...