बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास करने और फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आने के बावजूद जिले के 60 अभ्यर्थी (कार्यालय परिचारी) अपनी नियुक्ति के लिए दर-दर भटक रहे हैं। गुरुवार को लव कुमार, ज्योति बसु, राजेश कुमार, किशोर कुमार समेत दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी अपनी व्यथा लेकर डीएम कुंदन कुमार से मिलने समाहरणालय पहुंचे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि कुल 156 लोगों का चयन हुआ था, जिसमें से 96 अभ्यर्थियों की नियुक्ति वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज पावापुरी में हो चुकी है। लेकिन, शेष बचे 60 अभ्यर्थियों की फाइल जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीएम कार्यालय के बीच फंसी हुई है। गुहार लगाने वालों में सतीश कुमार, कौशल कुमार समेत कई अन्य अभ्यर्थी शामिल थे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनकी नियुक्ति जल्...