पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में अनुकंपा के आधार पर करीब एक वर्ष आठ माह पूर्व नियुक्त पाल्यों को अब तक वेतन नहीं मिला है। वहीं नई अनुकंपा बहाली नहीं होने से अनुकंपा पाल्य नियुक्ति के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। राजभवन और उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी पूर्णिया विश्वविद्यालय में पाल्यों की बहाली अधर में लटका है। मंगलवार को अनुकंपा पाल्यों ने अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह से मुलाकात कर अनुकंपा नियुक्ति को लेकर अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित करवाने की मांग की है। मौके पर कुलपति ने अनुकंपा पाल्यों को जल्द ही पूर्णिया विश्वविद्यालय में अनुकंपा पाल्यों की समस्याओं के समाधान के लिए अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित करने का भरोसा दिया है। कुलपति के आश्वा...