लखनऊ, फरवरी 16 -- माध्यमिक राजकीय स्कलों की शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिये निदेशालय पर धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि आवंटन का फॉर्म भरवा लिया गया है, लेकिन विभाग चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दे रहा है। चयनित अभ्यर्थी डेढ़ वर्ष से निदेशालय के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अफसर कोई सुनवायी नहीं कर रहे हैं। अभ्यर्थी प्रियंका दीक्षित, शाइनजहां, निशी सिंह समेत अन्य का कहना है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 28 जून 2023 को एलटी ग्रेड की द्वितीय अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी की थी। अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन का काम करीब डेढ़ वर्ष पहले कराया जा चुका है। अभ्यर्थियों के आन्दोलन के चलते दिसंबर के आखिर में स्कूल आवंटन के विकल्प भरवाए गए थे, लेकिन अभी तक निय...